Get App

PM Kisan: पीएम किसान के ₹2000 के साथ अकाउंट में आए ₹5000 एक्सट्रा, जानिए किन्हें मिला है ये तोहफा?

PM Kisan: आंध्र प्रदेश के किसानों को पीएम किसान स्कीम के 20वीं किस्त में ₹7,000 मिले है जिसमें राज्य सरकार की ओर से ₹5,000 और केंद्र की ओर से ₹2,000 शामिल है। प्रदेश सरकार की 'अन्नदाता सुखीभव–पीएम किसान' योजना से 46,85,838 किसानों को फायदा होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 11:44 AM
PM Kisan: पीएम किसान के ₹2000 के साथ अकाउंट में आए ₹5000 एक्सट्रा, जानिए किन्हें मिला है ये तोहफा?
आंध्र प्रदेश के किसानों के अकाउंट में ₹7000 आए है

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत पात्र किसानों के खातों में ₹2,000 की राशि भेजी गई। इस किस्त में कुल 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ₹20,500 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। वैसे कुछ ऐसे भी किसान है जिनके अकाउंट में ₹7000 आए हैं। यानी ₹2000 के साथ ही ₹5000 एक्स्ट्रा। आइए आपको बताते हैं किन्हें मिला है ये तोहफा और अगर आपको नहीं मिली है 20वीं किस्त तो ये करें।

आंध्र प्रदेश के किसानों को मिला बड़ा तोहफा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 'अन्नदाता सुखीभव–पीएम किसान' योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना ₹20,000 मिलेंगे। इसी की पहली किस्त में किसानों को ₹7,000 मिले है जिसमें राज्य सरकार की ओर से ₹5,000 और केंद्र की ओर से ₹2,000 शामिल है। इस योजना से 46,85,838 किसानों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और वे चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा कर रहे है।

क्यों नहीं मिली 20वीं किस्त और कैसे मिलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें