PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। यह किस्त जून में जारी होने वाली थी। लेकिन, आधी जुलाई बीतने के बावजूद पीएम किसान योजना को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। अब किसानों को उम्मीद है कि 18 जुलाई, शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान इस किस्त का ऐलान हो सकता है।