Get App

PM Kisan 20th Installment: 20वीं किस्त में क्यों हो रही देरी, क्या 18 जुलाई को खाते में आएंगे 2000 रुपये?

PM Kisan 20th Installment: PM किसान योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं हुई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ रही है। अब उम्मीदें 18 जुलाई से जुड़ी है, जब किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये आ सकते हैं। जानिए क्या है इसकी वजह।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 10:50 PM
PM Kisan 20th Installment: 20वीं किस्त में क्यों हो रही देरी, क्या 18 जुलाई को खाते में आएंगे 2000 रुपये?
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त इस साल 24 फरवरी को किसानों के खातों में ट्रांसफर हुई थी।

PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। यह किस्त जून में जारी होने वाली थी। लेकिन, आधी जुलाई बीतने के बावजूद पीएम किसान योजना को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। अब किसानों को उम्मीद है कि 18 जुलाई, शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान इस किस्त का ऐलान हो सकता है।

18 जुलाई को क्यों आ सकती है 20वीं किस्त?

प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब ₹7,100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें सड़क, परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT और रेलवे मंत्रालय से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसी दौरान वह पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में 2000-2000 रुपये भी ट्रांसफर करेंगे।

पिछले महीने भी बिहार गए थे पीएम मोदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें