Post Office or Bank Recurring Deposit: नौकरीपेशा लोगों के लिए एक साथ बड़ा पैसा बचाना मुश्किल होता है। वह हर महीने अपना पैसा बचाते हैं। ऐसे ही सैलरी क्लास के काम आती है रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने पैसा बचाकर निवेश किया जा सकता है। सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिये चला रही रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर 6.70 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है। वहीं, रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दरें बैंक के आधार पर अलग-अलग हैं। यहां पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट ब्याज दरों और एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे टॉप बैंकों की आरडी (RD) दरों के बीच तुलना की गई है।