मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पावर और रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर आरके सिंह ने बिजली बनाने वाली और वितरण करने वाली कंपनियों और इनको कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थाओं के साथ बैठक की है। इस बैठक में दूसरे संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। यह बैठक 6 मई को हुई। इस बैठक में बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए विद्युत वितरण कंपनियों के बकाए के भुगतान के मुद्दे पर विचार किया गया।