बिहार सरकार ने जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य में जमीन की खरीद-बिक्री पूरी तरह से पेपरलेस की जाएगी। जिससे आम लोगों को रजिस्ट्री में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। वहीं बिहार में रजिस्ट्री करवाने के लिए लगातार रजिस्ट्री कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में अब केवाला की अहमियत भी काफी हद तक कम हो जाएगी। बिहार के आरा, शेखपुरा, पटना के फतुहा और मोतिहारी के केसरिया में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो गई है।