Get App

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का मौका! DDA जल्द लाएगा स्कीम, जानिये कितनी होगी कीमत

DDA: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का बेस्ट मौका है। दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सिर्फ फ्लैट्स ही नहीं, बल्कि रेजिडेंशियल प्लॉट भी देने जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 3:01 PM
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का मौका! DDA जल्द लाएगा स्कीम, जानिये कितनी होगी कीमत
DDA: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का बेस्ट मौका है।

DDA: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का बेस्ट मौका है। दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सिर्फ फ्लैट्स ही नहीं, बल्कि रेजिडेंशियल प्लॉट भी देने जा रहा है। इसके लिए DDA ने साउथ दिल्ली के वसंत कुंज D6 सेक्टर में 118 प्लॉट्स की पहचान कर ली है। ये सभी प्लॉट्स ई-नीलामी (e-auction) के जरिए बेचे जाएंगे।

प्लॉट्स की तैयारी शुरू

DDA ने इन प्लॉट्स की लिमिट तय करने और बाकी जरूरी सुविधाएं डेवलप करने के लिए एक एजेंसी को काम पर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एजेंसी न सिर्फ प्लॉट की डेमार्केशन (बाउंड्री तय) करेगी, बल्कि वहां की सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम, पानी और सीवरेज पाइपलाइन जैसी सुविधाएं भी बनाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि नीलामी से पहले साइट को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा ताकि खरीददारों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

पार्किंग की समस्या का भी समाधान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें