D’Mart’s Damani buys luxury apartments : डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakrishna Damani) ने संभवतः देश के प्रॉपर्टी मार्केट की सबसे बड़ी डील की है। दमानी के फैमिली मेंबर्स और सहयोगियों ने मुंबई में 1,238 करोड़ रुपये में 28 हाउसिंग यूनिट्स खरीदी हैं। Zapkey.com ने इससे जुड़े रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के हवाले से यह जानकारी दी है। यह डील इसलिए भी अहम है, क्योंकि बजट 2023 के एक ऐलान के चलते 1 अप्रैल से सुपर लग्जरी प्रॉपर्टीज पर असर पड़ने का अनुमान है। बजट में हाउसिंग प्रॉपर्टी सहित लॉन्ग टर्म एसेट्स की बिक्री से कैपिटल गेन्स के पुनः निवेश पर 10 करोड़ रुपये की सीमा लगा दी गई है। फिलहाल ऐसी कोई सीमा लागू नहीं है।