Get App

D’Mart के Radhakrishna Damani ने की देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील, 1,238 करोड़ में खरीदे 28 लग्जरी अपार्टमेंट

D’Mart’s Damani : राधाकृष्ण दमानी के फैमिली मेंबर्स और सहयोगियों ने मुंबई में 1,238 करोड़ रुपये में 28 हाउसिंग यूनिट्स खरीदी हैं। यह डील इसलिए भी अहम है, क्योंकि बजट 2023 के एक ऐलान के चलते 1 अप्रैल से सुपर लग्जरी प्रॉपर्टीज पर असर पड़ने का अनुमान है। बजट में हाउसिंग प्रॉपर्टी सहित लॉन्ग टर्म एसेट्स की बिक्री से कैपिटल गेन्स के पुनः निवेश पर 10 करोड़ रुपये की सीमा लगा दी गई है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2023 पर 4:22 PM
D’Mart के Radhakrishna Damani ने की देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील, 1,238 करोड़ में खरीदे 28 लग्जरी अपार्टमेंट
डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि कुछ प्रॉपर्टीज Radhakrishna Damani की कंपनियों के नाम पर खरीदी गई हैं

D’Mart’s Damani buys luxury apartments : डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakrishna Damani) ने संभवतः देश के प्रॉपर्टी मार्केट की सबसे बड़ी डील की है। दमानी के फैमिली मेंबर्स और सहयोगियों ने मुंबई में 1,238 करोड़ रुपये में 28 हाउसिंग यूनिट्स खरीदी हैं। Zapkey.com ने इससे जुड़े रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के हवाले से यह जानकारी दी है। यह डील इसलिए भी अहम है, क्योंकि बजट 2023 के एक ऐलान के चलते 1 अप्रैल से सुपर लग्जरी प्रॉपर्टीज पर असर पड़ने का अनुमान है। बजट में हाउसिंग प्रॉपर्टी सहित लॉन्ग टर्म एसेट्स की बिक्री से कैपिटल गेन्स के पुनः निवेश पर 10 करोड़ रुपये की सीमा लगा दी गई है। फिलहाल ऐसी कोई सीमा लागू नहीं है।

जानिए कितना है कारपेट एरिया

डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि कुछ प्रॉपर्टीज कंपनियों के नाम पर खरीदी गई हैं। भारत की टॉप रिटेलर्स, उनके एसोसिएट्स और कंपनियों द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टीज का कुल कारपेट एरिया 1,82,084 वर्ग फुट है, जिसमें 101 कार पार्किंग शामिल हैं। सभी ट्रांजेक्शंस की रजिस्ट्री 3 फरवरी, 2023 को हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें