Get App

ऐसी प्रॉपर्टी से हमेशा रहें दूर, खरीद रहे हैं घर या जमीन, तो इन 4 बातों को गांठ बांध लें

Buy Property Safely: मकान, जमीन खरीदना या बेचना एक लंबे समय का निवेश है क्योंकि ऐसे काम हर साल नहीं हो पाते। इनमें एक बार पैसा लगाया जाता है इसलिए ज्यादातर सभी चाहते हैं कि ऐसी प्रॉपर्टी को लिया जाए जिसमें फंसना न पड़े। कई बार गलती से लोग ऐसी प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं जिसमें उन्हें परेशानी ज्यादा होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 6:09 PM
ऐसी प्रॉपर्टी से हमेशा रहें दूर, खरीद रहे हैं घर या जमीन, तो इन 4 बातों को गांठ बांध लें
प्रॉपर्टी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Buy Property Safely: मकान, जमीन खरीदना या बेचना एक लंबे समय का निवेश है क्योंकि ऐसे काम हर साल नहीं हो पाते। इनमें एक बार पैसा लगाया जाता है इसलिए ज्यादातर सभी चाहते हैं कि ऐसी प्रॉपर्टी को लिया जाए जिसमें फंसना न पड़े। कई बार गलती से लोग ऐसी प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं जिसमें उन्हें परेशानी ज्यादा होती है। यही कारण है कि घर, जमीन, खेत इस तरह की प्रॉपर्टी खरीदने से पहले खास ध्यान रखा जाए। प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पहला, प्रॉपर्टी पर किसी का स्थाई कब्जा है। दूसरा, कहीं प्रॉपर्टी पर कोई विवाद या डिस्प्यूट तो नहीं है। तीसरा, जमीन या घर किसके नाम पर है। चौथा, प्रॉपर्टी के पेपर्स को कैसे चेक किया जाए। प्रॉपर्टी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना होगा।

प्रॉपर्टी पर हो स्थाई कब्जा

जो भी प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं उसकी पक्की रजिस्ट्री होनी चाहिए। उस प्रॉपर्टी, घर या मकान पर उसी आदमी का कब्जा होना चाहिए जिससे आप घर खरीद रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है, तो आप उस प्रॉपर्टी को न लें।

प्रॉपर्टी पर न हो कोई विवाद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें