Get App

ED की रडार पर Hiranandani Group, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड इकाइयों की कर रही जांच

ED: अक्टूबर में, हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी, तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े तथाकथित कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले में सुर्खियों में आए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 9:56 PM
ED की रडार पर Hiranandani Group, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड इकाइयों की कर रही जांच
ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड इकाइयां 2006 और 2008 के बीच की अवधि में शुरू की गई थीं

Hiranandani Group: प्रवर्तन निदेशालय (ED) 25 ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थित कंपनियों और मुंबई स्थित रियल्टॉर के जरिए स्थापित एक ट्रस्ट के संबंध में हीरानंदानी ग्रुप की जांच कर रहा है। मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले लोगों ने इसकी जानकारी दी है। मनी लॉन्ड्रिंग सहित वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ने 22 फरवरी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) नियमों के कथित उल्लंघन के लिए रियल्टॉर के परिसर की तलाशी ली।

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड

जानकारी देने वाले शख्स ने मनीकंट्रोल को बताया, "ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड इकाइयां 2006 और 2008 के बीच की अवधि में शुरू की गई थीं और जांच ऑफशोर संस्थाओं और कंपनी के जरिए एफडीआई मार्ग के माध्यम से भारत में लाए गए धन के बीच संबंध के आसपास है।" एजेंसी उस ग्रुप कंपनी की भी जांच कर रही है जिसने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया और भारत में अपने लोन पर डिफॉल्ट किया।

FDI फ्लो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें