Hiranandani Group: प्रवर्तन निदेशालय (ED) 25 ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थित कंपनियों और मुंबई स्थित रियल्टॉर के जरिए स्थापित एक ट्रस्ट के संबंध में हीरानंदानी ग्रुप की जांच कर रहा है। मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले लोगों ने इसकी जानकारी दी है। मनी लॉन्ड्रिंग सहित वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ने 22 फरवरी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) नियमों के कथित उल्लंघन के लिए रियल्टॉर के परिसर की तलाशी ली।