दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने रियल एस्टेट में नई शॉपिंग की है। नारायणमूर्ति ने बेंगलुरु के जाने-माने किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। नारायणमूर्ति की खरीदारी ने इस क्षेत्र में नए प्राइस बेंचमार्क तय कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सौदा 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट के भाव पर हुआ है और इसके हिसाब से यह शहर के सबसे महंगे कॉमर्शियल सेंटर्स में से एक है। उनका नया अपार्टमेंट सोलहवीं मंजिल पर स्थित है और यह 8,400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें चार बेडरूम हैं और कार की पांच पार्किंग मिली हुई है।
