Get App

Kingfisher Towers में नारायण मूर्ति ने खरीदा एक और अपार्टमेंट, ₹50 करोड़ में हुआ सौदा

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने रियल एस्टेट में नई शॉपिंग की है। नारायणमूर्ति ने बेंगलुरु के जाने-माने किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। नारायणमूर्ति की खरीदारी ने इस क्षेत्र में नए प्राइस बेंचमार्क तय कर दिए हैं। यह सौदा 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट के भाव पर हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 4:33 PM
Kingfisher Towers में नारायण मूर्ति ने खरीदा एक और अपार्टमेंट, ₹50 करोड़ में हुआ सौदा
नारायण मूर्ति ने नया फ्लैट मुंबई के एक कारोबारी से खरीदा है। मुंबई के कारोबारी ने करीब दस साल पहले इस फ्लैट को खरीदा था।

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने रियल एस्टेट में नई शॉपिंग की है। नारायणमूर्ति ने बेंगलुरु के जाने-माने किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। नारायणमूर्ति की खरीदारी ने इस क्षेत्र में नए प्राइस बेंचमार्क तय कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सौदा 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट के भाव पर हुआ है और इसके हिसाब से यह शहर के सबसे महंगे कॉमर्शियल सेंटर्स में से एक है। उनका नया अपार्टमेंट सोलहवीं मंजिल पर स्थित है और यह 8,400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें चार बेडरूम हैं और कार की पांच पार्किंग मिली हुई है।

Narayana Murthy को किसने बेचा है यह फ्लैट?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारायण मूर्ति ने नया फ्लैट मुंबई के एक कारोबारी से खरीदा है। मुंबई के कारोबारी ने करीब दस साल पहले इस फ्लैट को खरीदा था। यह सौदा साधवानी रियल एस्टेट होल्डिंग्स के जरिए हुई। इससे करीब चार साल पहले किंगफिशर टावर्स में ही नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था। यहां पर बायोकॉन (Biocon) की किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे, राणा जॉर्ज के भी फ्लैट्स हैं।

Vijay Mallya की पैतृक जमीन पर खड़ा है Kingfisher Towers

सब समाचार

+ और भी पढ़ें