Punjab & Sind Bank Fixed Deposit Rate: पंजाब एंड सिंध बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए काम की खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने 15 मार्च 2025 से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में रिवीजन कर दिया है। RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक Fixed Deposit की ब्याज दरों को रिवाइज कर रहे हैं। अब इस गिनती में पंजाब एंड सिंध बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। रिवीजन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक इन एफडी पर 4.00% से 6.25% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.50% है और ये इंटरेस्ट 555 दिनों की नॉन-कॉलेबल एफडी पर मिल रहा है।