Get App

राजस्थान सरकार 6 लाख कर्मचारियों को देगी दिवाली बोनस, तमिलनाडु सरकार ने भी 2.75 लाख कर्मियों के लिए किया ऐलान

Diwali Bonus: राजस्थान सरकार पर एड-हॉक बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 500 करोड़ रुपये होगा। तमिलनाडु सरकार बोनस और एक्स-ग्रेशिया के लिए 369.65 करोड़ रुपये खर्च करेगी। तमिलनाडु सरकार सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए बोनस और एक्स-ग्रेशिया पर अलग से आदेश जारी करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2024 पर 2:11 PM
राजस्थान सरकार 6 लाख कर्मचारियों को देगी दिवाली बोनस, तमिलनाडु सरकार ने भी 2.75 लाख कर्मियों के लिए किया ऐलान
राजस्थान सरकार की ओर से एड-हॉक बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा।

राजस्थान सरकार ने लगभग 6 लाख कर्मचारियों के लिए एड-हॉक बोनस को मंजूरी दे दी है। इसे दिवाली गिफ्ट के तौर पर कर्मचारियों को दिया जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में एड-हॉक बोनस देने को मंजूर कर दिया गया है।

बयान के अनुसार, इसके तहत राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उन राज्य कर्मचारियों के लिए वर्ष 2023-24 के लिए एड-हॉक बोनस मंजूर किया गया है, जो राजस्थान सिविल सेवा (रिवाइज्ड पे) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल L-12 या ग्रेड पे-4800 और उससे कम में सैलरी पा रहे हैं।

कितना होगा मैक्सिमम बोनस

इस एड-हॉक बोनस की कैलकुलेशन 7000 रुपये के मैक्सिमम इमॉल्यूमेंट्स और 31 दिन के महीने के आधार पर की जाएगी। एड-हॉक बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। हर कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये एड-हॉक बोनस दिया जाएगा। इसमें से 75 प्रतिशत राशि कैश में दी जाएगी और 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के जनरल प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा की जाएगी। बोनस, पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें