Get App

Rapido देगी स्विगी और जोमैटो को टक्कर, ग्राहकों को मिलेगा 150 रुपये से कम कीमत में फूड

रैपिडो का फोकस यूजर्स को एफोर्डेबल फूड उपलब्ध कराने पर होगा। इससे रेस्टॉरेंट्स भी अपने फूड की कीमतें कम रख सकेंगे। रैपिडो 100 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर एक समान 25 रुपये डिलीवरी चार्ज (जीएसटी छोड़कर) लेगी। 100 रुपये और इससे कम के ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज 20 रुपये होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 6:30 PM
Rapido देगी स्विगी और जोमैटो को टक्कर, ग्राहकों को मिलेगा 150 रुपये से कम कीमत में फूड
रैपिडो ऑनलाइन फूड डिलवरी स्पेस में पूरी ताकत के साथ उतरने जा रही है। शुरुआत में कंपनी बेंगलुरु में सर्विस देगी।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब फूड घर मंगाने का तीसरा ऑप्शन मिलने जा रहा है। रैपिडो ऑनलाइन फूड डिलवरी स्पेस में पूरी ताकत के साथ उतरने जा रही है। शुरुआत में कंपनी बेंगलुरु में सर्विस देगी। अभी ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्पेस में दो ही बड़ी कंपनियां-जोमैटो और स्विगी हैं। रैपिडो के आने से जहां एक तरह यूजर्स को एक और विकल्प मिलेगा तो दूसरी तरफ ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्पेस में प्रतियोगित बढ़ेगी।

Ownly  नाम से सर्विस ऑफर करेगी रैपिडो

Rapido की फूड डिलीवरी सर्विस का नाम 'Ownly' होगा। सर्विस लॉन्च होने तक यह नाम बदल सकता है। खास बात यह है कि रैपिडो का फोकस यूजर्स को एफोर्डेबल फूड उपलब्ध कराने पर है। कई रेस्टॉरेंट्स ओनर्स ने Zomato और Swiggy पर ज्यादा कमीशन लेने के आरोप लगाए हैं। दोनों पर प्रीफ्रेरेंशियल ट्रीटमेंट, हायर कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट (CACs) सहित कई दूसरे आरोप भी लगे हैं। इन सभी वजहों से अगर ऑनलाइन फूड डिलीवरी का तीसरा प्लेटफॉर्म मिलता है तो यह रेस्टॉरेंट्स ओनर्स के लिए अच्छी खबर होगी।

यूजर्स को मिलेगा फूड डिलीवरी का तीसरा ऑप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें