रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी अपने और अपनी दो बेटियों निहारिका और निसा के लिए अरबपति कारोबारी की $1.4 बिलियन (लगभग 11,670 करोड़ रुपये) की कुल एसेट्स का 75% हिस्सा मांग रही हैं। यह तब आया है जब गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अलग होने पर कहा कि वह दोनों भविष्य में अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे।