Get App

Bank Holiday: क्या आज 25 अगस्त को खुले हैं बैंक? जानिये क्या कहती है RBI लिस्ट

RBI Bank Holiday In August 2025 public private bank sbi hdfc will close on these days

Edited By: Sheetalअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 12:40 PM
Bank Holiday: क्या आज 25 अगस्त को खुले हैं बैंक? जानिये क्या कहती है RBI लिस्ट
Bank Holiday: इस हफ्ते अगस्त 2025 में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं।

Bank Holiday: इस हफ्ते अगस्त 2025 में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक आज सोमवार को असम में बंद हैं लेकिन बाकि सभी राज्यों में आज बैंक खुले हुए हैं। इसके अलावा बैंक कई राज्यों में बुधवार और गुरुवार को बंद रहने वाले हैं। RBI की जारी हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 25 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग त्योहारों और लोकल फेस्टिवल के कारण दी गई है।

25 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर अवकाश

सोमवार 25 अगस्त 2025 को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। यह अवकाश असम के महान संत और समाज सुधारक श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर रखा गया है। 16वीं शताब्दी में जन्मे शंकरदेव (1449-1568) ने भक्ति आंदोलन को नई दिशा दी थी और समाज को जोड़ने का काम किया था। उनकी पुण्यतिथि असम में हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। इसी अवसर पर गुवाहाटी में बैंकों का कामकाज नहीं होगा।

27 और 28 अगस्त को गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहार पर छुट्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें