Bank Holiday: इस हफ्ते अगस्त 2025 में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक आज सोमवार को असम में बंद हैं लेकिन बाकि सभी राज्यों में आज बैंक खुले हुए हैं। इसके अलावा बैंक कई राज्यों में बुधवार और गुरुवार को बंद रहने वाले हैं। RBI की जारी हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 25 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग त्योहारों और लोकल फेस्टिवल के कारण दी गई है।