Get App

RBI: 1600 नंबर सीरीज ही है सच्चा, बाकी किसी नंबर से आए कॉल, हो जाएं सतर्क, बैंकिंग फ्रॉड का है चक्कर

RBI Bank New Number: आज के समय में मोबाइल यूजर्स को स्पैम और धोखाधड़ी कॉल्स का सामना करना आम बात हो गई है। बैंक के नाम पर आने वाली फर्जी कॉल्स के जरिए फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समस्या को हल करने और ग्राहकों के साथ भरोसा बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम कदम उठाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 4:39 PM
RBI: 1600 नंबर सीरीज ही है सच्चा, बाकी किसी नंबर से आए कॉल, हो जाएं सतर्क, बैंकिंग फ्रॉड का है चक्कर
RBI Bank New Number: आज के समय में मोबाइल यूजर्स को स्पैम और धोखाधड़ी कॉल्स का सामना करना आम बात हो गई है।

RBI Bank New Number: आज के समय में मोबाइल यूजर्स को स्पैम और धोखाधड़ी कॉल्स का सामना करना आम बात हो गई है। बैंक के नाम पर आने वाली फर्जी कॉल्स के जरिए फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समस्या को हल करने और ग्राहकों के साथ भरोसा बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम कदम उठाया है।

RBI ने शुरू की 2 नंबर सीरीज

RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए दो नई फोन नंबर सीरीज शुरू की है। ये नंबर सीरीज ट्रांजेक्शन और मार्केटिंग कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस पहल का मकसद यूजर्स को धोखाधड़ी कॉल्स से बचाना और सही कॉल्स की पहचान तय करना है। ताकि, ग्राहकों बैंक के नंबर और फ्रॉड वाले नंबर पहचानने में दिक्कत न आए।

बैंक कॉल्स के लिए '1600' सीरीज का ही कर पाएंगे इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें