Get App

इंटरेस्ट रेट घटने से आपके होम लोन की EMI कितनी कम हो जाएगी? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

RBI को रेपो रेट घटा देने से होम लोन लेने वालों को बड़ा फायदा होगा। उनकी EMI में कमी आएगी। जो लोन होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा। इससे घर खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 2:19 PM
इंटरेस्ट रेट घटने से आपके होम लोन की EMI कितनी कम हो जाएगी? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 7 फरवरी को रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी करने का ऐलान किया।

आरबीआई ने 7 फरवरी को इंटरेस्ट रेट में कमी का ऐलान किया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी किया जा रहा है। इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। केंद्रीय बैंक ने 5 साल बाद रेपो रेट में कमी का ऐलान किया है। इससे होम लोन लेने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं उन्हें कितनी राहत मिलेगी।

फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन की EMI घटेगी

1 अक्टूबर, 2019 से जारी होने वाले सभी रिटेल फ्लोटिंग रेट लोन एक एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड हैं। ज्यादातर मामलों में यह एक्सटर्नल बेंचमार्क रेपो रेट है। इसका मतलब है कि रेपो रेट में बदलाव का सीधा असर ऐसे होम लोन के रेट पर पड़ेगा। 7 फरवरी को रेपो रेट में कमी के एलान के बाद ऐसे होम लोन (Home Loan) के इंटरेस्ट रेट में कमी आएगी। बैंक अपने फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन ग्राहकों के इंटरेस्ट रेट में कमी करना शुरू करेंगे। इससे आपके होम लोन की EMI घटेगी।

5 साल के बाद घटा है इंटरेस्ट रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें