गोल्ड लोन के लिए आरबीआई की नई गाइडलांस का असर कम अमाउंट का गोल्ड लोन लेने वाले लोगों पर नहीं पड़ेगा। इस बारे में मिनिस्ट्री फाइनेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। 30 मई को किए इस पोस्ट में कहा गया है कि सरकार ने गोल्ड लोन के लिए आरबीआई की ड्राफ्ट गाइडलाइंस की स्टडी की है। सरकार ने आरबीआई से कहा है कि नई गाइडलाइंस से 2 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन लेने वाले लोगों को इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फाइनेंस मिनिस्ट्री के इस पोस्ट से मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
