RBI Rate Cut: जुलाई में कंज्यमूर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई दर आठ साल के निचले स्तर पर आ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट तय करते समय इस महंगाई को काफी तवज्जो देता है। हालांकि, खुदरा महंगाई भले ही 8 साल के निचले स्तर पर हो, फिर एक्सपर्ट की राय बंटी हुई है कि RBI आगे ब्याज दरों में कटौती करेगा या नहीं।