Get App

RBI का बड़ा फैसला: समय से पहले लोन चुकाने पर नहीं लगेगा चार्ज, जानिए कब से लागू होगा नया नियम

RBI prepayment charges: आरबीआई ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2026 से फ्लोटिंग रेट लोन पर प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा। इससे होम लोन या दूसरी तरह के लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। जानिए आरबीआई ने फैसला क्यों लिया और इससे ग्राहकों को कैसे फायदा होगा।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 7:08 PM
RBI का बड़ा फैसला: समय से पहले लोन चुकाने पर नहीं लगेगा चार्ज, जानिए कब से लागू होगा नया नियम
RBI ने स्पष्ट किया कि यह राहत लोन चुकाने के स्रोत पर निर्भर नहीं होगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन लेने वालों को राहत देते हुए फ्लोटिंग रेट लोन पर प्री-पेमेंट चार्ज खत्म करने का फैसला किया है। यह चार्ज लोन को समय से पहले थोड़ा या पूरा चुकाने पर लिया जाता था। नया नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। यह सभी बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) समेत रेगुलेटेड संस्थाओं के लिए अनिवार्य रहेगा। इससे करोड़ों लोन लेने वालों, खासकर होम लोन और एमएसई (MSE) उधारकर्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा।

RBI के फैसले से किसे मिलेगा लाभ?

इस फैसले से उन व्यक्तियों को फायदा मिलेगा, जिन्होंने गैर-व्यावसायिक काम से फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है। चाहे अकेले या को-ऑब्लिगेंट के साथ। ऐसे सभी लोन पर कोई भी बैंक या NBFC प्री-पेमेंट चार्ज नहीं वसूल सकेगा।

इसके अलावा, अगर लोन का मकसद व्यवसाय है और इसे इंडिविजुअल या सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (MSE) ने लिया है, तो भी व्यावसायिक बैंक (Commercial Banks) प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगाएंगे। हालांकि, यह छूट कुछ खास श्रेणी की संस्थाओं पर लागू नहीं होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें