Get App

Jio ने बदले 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्लान के फायदे, चेक करें क्या मिलेगा एक्स्ट्रा

Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। पहले ये दोनों डेटा प्लान आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के अनुसार चलते थे। यानी अगर आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन बची थी, तो यह डेटा प्लान भी 42 दिन तक काम करता।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 9:10 AM
Jio ने बदले 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्लान के फायदे, चेक करें क्या मिलेगा एक्स्ट्रा
Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है।

Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। पहले ये दोनों डेटा प्लान आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के अनुसार चलते थे। यानी अगर आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन बची थी, तो यह डेटा प्लान भी 42 दिन तक काम करता। लेकिन अब Jio ने इनकी वैलिडिटी बदल दी है और अब इन प्लान्स की अपनी अलग वैलिडिटी होगी।

क्या बदला है इन प्लान्स में?

Jio 69 रुपये डेटा प्लान

अब इस प्लान की वैलिडिटी केवल 7 दिन होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें