Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। पहले ये दोनों डेटा प्लान आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के अनुसार चलते थे। यानी अगर आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन बची थी, तो यह डेटा प्लान भी 42 दिन तक काम करता। लेकिन अब Jio ने इनकी वैलिडिटी बदल दी है और अब इन प्लान्स की अपनी अलग वैलिडिटी होगी।