Get App

साल 2025 शुरू होने से पहले इन 5 गलतियों के बारे में जान लें, नया साल शानदार रहेगा

अगर आप 2025 में अपनी वित्तीय सेहत से किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास गलतियों से बचना होगा। साल का अंत उन गलतियों को समझने का सही वक्त है। इससे नए साल में आपके पर्सनल फाइनेंस की सेहत अच्छी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 6:50 PM
साल 2025 शुरू होने से पहले इन 5 गलतियों के बारे में जान लें, नया साल शानदार रहेगा
कई लोग हैं जो अपने सिप के अमाउंट को हर साल नहीं बढ़ाते हैं। यह बहुत बड़ी गलती है।

साल का अंत ऐसा समय होता है, जब हम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हैं। इसका मकसद नए साल में उन गलतियों को दोहराने से बचना होता है। रुपये-पैसे के मामले में भी यह बात लागू होती है। अगर आप 2025 में अपनी वित्तीय सेहत से किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास गलतियों से बचना होगा। अक्सर अनजाने मे हमसे ये गलतियां हो जाती है, जिनकी बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ती है।

1. अपने सिप अमाउंट को नहीं बढ़ाना

कई लोग हैं जो अपने सिप (SIP) के अमाउंट को हर साल नहीं बढ़ाते हैं। यह बहुत बड़ी गलती है। खासकर तब जब आप लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं। आपको नए साल की शुरुआत से पहले अपने सिप अमाउंट को बढ़ाने के बारे में सोचना होगा। आपको जनवरी से अपने सिप अमाउंट को बढ़ाने की कोशिश करनी होगी। आप अपने सिप अमाउंट को कम से कम 10 से 15 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। इससे अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल करने में आपको काफी आसानी होगी।

2. इमर्जेंसी फंड को ट्रैक नहीं करना

क्या आपने इमर्जेंसी फंड बनाया है? अगर अब तक नहीं बनाया है तो अब आपको देर नहीं करनी चाहिए। यह फंड आपको बड़ी मुश्किल में फंसने से बचाता है। अगर आपने बना लिया है तो उसका ट्रैक रखना बहुत जरूरी है। नए साल की शुरुआत से पहले यह इसके लिए बेस्ट टाइम है। ट्रैक रखने का मतलब यह है कि अगर आपने इस साल इमर्जेंसी फंड का कुछ हिस्सा खर्च किया है तो आपको वह पैसा अपने इमर्जेंसी फंड में डालना होगा। इमर्जेंसी फंड में कमी ठीक नहीं है। आपकी कोशिश इसे बढ़ाने की होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें