Get App

सहारा की स्कीमों में लोगों का फंसा है 1.12 लाख करोड़, सहारा पैरा बैंकिंग, सहारा रियल एस्टेट, सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट के निवेशकों को कब मिलेगा पैसा?

Sahara Refund: सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों डिपॉजिटर्स को राहत देने के लिए केंद्र ने हाल ही में रिफंड प्रक्रिया शुरू की है। सरकार ने यह कदम 29 मार्च 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 9:59 AM
सहारा की स्कीमों में लोगों का फंसा है 1.12 लाख करोड़, सहारा पैरा बैंकिंग, सहारा रियल एस्टेट, सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट के निवेशकों को कब मिलेगा पैसा?
सहारा इंडिया ग्रुप की कई कंपनियों में लगभग 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक फंड फंसे हुए हैं।

Sahara Refund: सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों डिपॉजिटर्स को राहत देने के लिए केंद्र ने हाल ही में रिफंड प्रक्रिया शुरू की है। सरकार ने यह कदम 29 मार्च 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया। सहारा सहकारी समितियों में निवेश कर चुके डिपॉजिटर्स को 'सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट' (Sahara Sebi Refund Account) से सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया था। सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के डिपॉजिटर्स को अभी रिफंड मिल रहा है।

फंसा हुआ है सहारा की स्कीमों में पैसा

सहारा की ऊपर बताई 4 समितियों में केवल सीमित संख्या में निवेशक शामिल हैं जिनका पैसा सहारा की स्कीमों में फंसा हुआ है। इन चार स्कीमों के अलावा भी सहारा की कई ऐसी स्कीम जिसमें लोगों का पैसा फंसा हुआ है। वह अपना फंसा पैसा सहारा से वापिस लेने के लिए बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

सहारा इकाइयों में 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये हैं फंसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें