Sahara Refund: सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों डिपॉजिटर्स को राहत देने के लिए केंद्र ने हाल ही में रिफंड प्रक्रिया शुरू की है। सरकार ने यह कदम 29 मार्च 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया। सहारा सहकारी समितियों में निवेश कर चुके डिपॉजिटर्स को 'सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट' (Sahara Sebi Refund Account) से सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया था। सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के डिपॉजिटर्स को अभी रिफंड मिल रहा है।