Get App

समीर अरोड़ा का Helios Balanced Advantage Fund शेयरों में करेगा ज्यादा निवेश, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

अभी मार्केट में 32 बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड मौजूद हैं। हेलियस म्यूचुअल फंड ने अपने बीएएफ में इक्विटी इनवेस्टिंग पर फोकस करने का फैसला लिया है। यह स्कीम अपना ज्यादातर पैसा शेयरों में निवेश करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2024 पर 4:56 PM
समीर अरोड़ा का Helios Balanced Advantage Fund शेयरों में करेगा ज्यादा निवेश, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
इस फंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके पास मार्केट और इकोनॉमी की स्थितियों के मुताबिक इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज में एलोकेशन का अधिकार होता है।

Helios Mutual Fund ने बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड (BAF) लॉन्च किया है। इस फंड में 11 से 20 मार्च के बीच निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 28 मार्च से दोबारा निवेश के लिए खुल जाएगी। बीएफ एक हाइब्रिड फंड होता है, जो शेयरों और डेट सिक्योरिटीज दोनों में निवेश करता है। यह शेयरों या डेट में जीरो से लेकर 100 फीसदी तक इनवेस्ट कर सकता है। ऐसे फंडों को डायनेमिक एसेट एलोकेशन (DAA) फंड भी कहा जाता है। यह म्यूचुअल फंड की सबसे लोकप्रिय स्कीमों में शामिल है। इस कैटेगरी की कुल 32 स्कीमें अभी मार्केट में हैं, जिनका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.45 लाख करोड़ रुपये है। हेलियस बैलेंस्ट एडवान्टेज फंड इस म्यूचुअल फंड हाउस का तीसरा फंड है। हेलियस म्यूचुअल फंड ने इससे पहले हेलियस फ्लेक्सी कैप फंड और हेलियल ओवरनाइट फंड लॉन्च किया था।

बैलेंस्ट एडवान्टेज फंड की खास बातें

इस फंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके पास मार्केट और इकोनॉमी की स्थितियों के मुताबिक इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज में एलोकेशन का अधिकार होता है। हालांकि, हेलियस के बैलेंस्ड फंड (HBAF) का फोकस इक्विटी में निवेश पर होगा। यह फंड डेट में कम निवेश करेगा। यह इक्विटी और इक्विटी आधारित सिक्योरिटीज में अपना निवेश 65 से 100 फीसदी के बीच बनाए रखेगा। नेट इक्विटी एक्सपोजर 30-80 फीसदी के बीच होगा।

टैक्स के लिहाज से निवेशक को फायदा

इक्विटी में कम से कम 65 फीसदी निवेश से इस स्कीम में निवेश करने वाले निवेशक अगर एक साल या इससे ज्यादा अवधि के बाद पैसे निकालते हैं तो उनका मुनाफा 1 लाख रुपये से ज्यादा रहने पर उन्हें 10 फीसदी के रेट से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना पड़ता है। इसलिए टैक्स के लिहाज से यह स्कीम निवेशकों के लिए फायदेमंद है। एचबीएएफ का फोकस कंपनियों के डेट सिक्योरिटीज में निवेश नहीं करने पर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें