Helios Mutual Fund ने बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड (BAF) लॉन्च किया है। इस फंड में 11 से 20 मार्च के बीच निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 28 मार्च से दोबारा निवेश के लिए खुल जाएगी। बीएफ एक हाइब्रिड फंड होता है, जो शेयरों और डेट सिक्योरिटीज दोनों में निवेश करता है। यह शेयरों या डेट में जीरो से लेकर 100 फीसदी तक इनवेस्ट कर सकता है। ऐसे फंडों को डायनेमिक एसेट एलोकेशन (DAA) फंड भी कहा जाता है। यह म्यूचुअल फंड की सबसे लोकप्रिय स्कीमों में शामिल है। इस कैटेगरी की कुल 32 स्कीमें अभी मार्केट में हैं, जिनका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.45 लाख करोड़ रुपये है। हेलियस बैलेंस्ट एडवान्टेज फंड इस म्यूचुअल फंड हाउस का तीसरा फंड है। हेलियस म्यूचुअल फंड ने इससे पहले हेलियस फ्लेक्सी कैप फंड और हेलियल ओवरनाइट फंड लॉन्च किया था।