Get App

SBI, PNB, HDFC, BOB में 5 लाख निवेश करने पर इतना मिलेगा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी सुरक्षित और तय रिटर्न पाने का एक फेमस तरीका है। बैंकों की एफडी ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं और सीनियर सिटीजन को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दरें मिलती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:02 AM
SBI, PNB, HDFC, BOB में 5 लाख निवेश करने पर इतना मिलेगा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट
FD Rates: पुराने साल में FD पर ज्यादा ब्याज कमाने के लिए 31 दिसंबर तक का ही समय है।

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी सुरक्षित और तय रिटर्न पाने का एक फेमस तरीका है। बैंकों की एफडी ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं और सीनियर सिटीजन को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दरें मिलती हैं। इसमें एक तय अमाउंट को तय समय के लिए जमा किया जाता है। आइए जानें कि प्रमुख बैंकों जैसे SBI, PNB, BoB, HDFC, ICICI और Canara Bank में एफडी पर क्या ब्याज दरें मिल रही हैं और 5 लाख रुपये के निवेश पर कितनी मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा।

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) FD ब्याज दरें

SBI अपने 444 दिनों की अमृत वृष्टि FD स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दर देता है। वहीं, 1 साल, 3 साल और 5 साल की एफडी पर ब्याज दर क्रमश: 6.80%, 6.75% और 6.50% है।

1 साल में निवेश पर रिटर्न: 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मैच्योरिटी अमाउंट ₹5,34,877 होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें