Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी सुरक्षित और तय रिटर्न पाने का एक फेमस तरीका है। बैंकों की एफडी ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं और सीनियर सिटीजन को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दरें मिलती हैं। इसमें एक तय अमाउंट को तय समय के लिए जमा किया जाता है। आइए जानें कि प्रमुख बैंकों जैसे SBI, PNB, BoB, HDFC, ICICI और Canara Bank में एफडी पर क्या ब्याज दरें मिल रही हैं और 5 लाख रुपये के निवेश पर कितनी मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा।