Get App

SBI Sarvottam vs SBI Wecare: सीनियर सिटीजन के लिए कौनसी स्कीम है बेस्ट, कम समय में कौन बनाएगा अमीर

SBI Sarvottam vs SBI Wecare: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई स्कीम चलाता है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अमृत कलश, एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) और एसबईआई सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 2:32 PM
SBI Sarvottam vs SBI Wecare: सीनियर सिटीजन के लिए कौनसी स्कीम है बेस्ट, कम समय में कौन बनाएगा अमीर
SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अमृत कलश, एसबीई वीकेयर और एसबईआई सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है।

SBI Sarvottam vs SBI Wecare: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई स्कीम चलाता है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अमृत कलश, एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) और एसबईआई सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है। कई बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यही कारण है कि एसबीआई ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए नई एसबीआई सर्वोत्तम योजना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।

SBI सर्वोत्तम योजना

SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। यानी, आप कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

इतना होगा ग्राहकों को फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें