SBI: देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने बताया है कि 4 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक YONO ऐप की सर्विस अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। एसबीआई योनो ऐप की सर्विस सिर्फ 1 घंटे के लिए होगी। इस दौरान ग्राहक YONO के जरिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बैंक समय-समय पर मेंटेनेंस एक्टिविटी करता है। SBI के पास करीब 44 करोड़ ग्राहक हैं।