लोकसभा चुनावों के फाइनल नतीजे जैसे-जैसे अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहे हैं बाजार में गिरावट बढ़ रही है। 12:10 बजे निफ्टी 1752 अंक गिर चुका था, जबकि सेंसेक्स 5600 अंक नीचे दिखा। इस गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। खासकर म्यूचुअल फंड के निवेशकों को अपने निवेश की वैल्यू घटने का डर सता रहा है। पिछले 2-3 साल में मार्केट में आई तेजी ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया था। इससे बड़ी संख्या में निवेशकों ने सिप के जरिए म्यूचुअल फंड की स्कीमों में पैसे लगाने शुरू किए थे। इनमें बड़ी संख्या में नए निवेशक शामिल हैं, जिन्होंने अब तक बाजार में बड़ी गिरावट नहीं दिखी है। उन्हें अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है।