सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (एसजीबी) बंद कर दी है। गोल्ड की कीमतों में पिछले कुछ सालों में आए उछाल की वजह से सरकार के लिए इस स्कीम को जारी रखना मुश्किल हो गया था। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव 2,800 प्रति औंस के पार हो गया है। हाल में यह 2,830 डॉलर तक पहुंच गया था। इंडिया में भी गोल्ड की कीमत 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी। इसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी बताई जा रही है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता को देखते हुए गोल्ड में तेजी जारी रहने के आसार हैं।
