आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की 2019-20 की तीसरी किस्त के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की कीमत जारी कर दी है। इस किस्त के निवेशक 14 अगस्त, 2024 से एसजीबी की अपनी यूनिट्स भुना सकते हैं। एसजीबी का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है। लेकिन, पांच साल के बाद निवेशकों को अपनी यूनिट्स भुनाने की इजाजत है। आरबीआई ने इस सीरीज के रिडेम्प्शन के लिए प्रति यूनिट 7,000 रुपये कीमत तय की है।
