Get App

SGB की 2019-20 की तीसरी किस्त के निवेशकों का पैसा सिर्फ 5 साल में दोगुना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की 2019-20 की तीसरी किस्त के निवेशक 14 अगस्त से अपनी यूनिट्स भुना सकते हैं। आरबीई ने इसके लिए यूनिट की कीमत तय कर दी है। उन्हें अपने निवेश पर 100 फीसदी से ज्यादा मुनाफा मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 6:00 PM
SGB की 2019-20 की तीसरी किस्त के निवेशकों का पैसा सिर्फ 5 साल में दोगुना
14 अगस्त, 2024 के लिए रिडेम्प्शन प्राइस तय करने के वास्ते गोल्ड की 9 अगस्त, 12 अगस्त और 13 अगस्त की कीमत को आधार बनाया गया है।

आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की 2019-20 की तीसरी किस्त के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की कीमत जारी कर दी है। इस किस्त के निवेशक 14 अगस्त, 2024 से एसजीबी की अपनी यूनिट्स भुना सकते हैं। एसजीबी का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है। लेकिन, पांच साल के बाद निवेशकों को अपनी यूनिट्स भुनाने की इजाजत है। आरबीआई ने इस सीरीज के रिडेम्प्शन के लिए प्रति यूनिट 7,000 रुपये कीमत तय की है।

निवेशकों को हर यूनिट पर 3501 रुपये मुनाफा

एसजीबी (SGB) की इस किस्त में निवेशकों ने प्रति यूनिट 3,499 रुपये की दर से निवेश किया था। इसका मतलब है कि उन्हें समय से पहले यूनिट भुनाने पर प्रति यूनिट 3,501 रुपये का प्रॉफिट होगा। यह 100.06 फीसदी से ज्यादा रिटर्न है। इस सीरीज के एसजीबी के निवेशकों का पैसा पांच साल में दोगुना हो गया है। रिडेम्प्शन से पहले की तीन तारीखों में 999 प्योरिटी गोल्ड के क्लोजिंग प्राइस के सिंपल एवरेज के आधार पर एसजीबी का रिडेम्प्शन प्राइस तय होता है।

तीन दिनों की कीमत के औसत के आधर पर तय हुई यूनिट की कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें