Get App

14 साल की ऊंचाई पर चांदी! अब नहीं रही सिर्फ जेवर, 2 साल में देगी 20 फीसदी रिटर्न

Silver Price Outlook: पिछले कुछ महीनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। चांदी अब 14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। सोने की तरह अब चांदी को भी निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 6:53 PM
14 साल की ऊंचाई पर चांदी! अब नहीं रही सिर्फ जेवर, 2 साल में देगी 20 फीसदी रिटर्न
Silver Price Outlook: पिछले कुछ महीनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है।

Silver Price Outlook: पिछले कुछ महीनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। चांदी अब 14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। सोने की तरह अब चांदी को भी निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है। बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग और कम होती सप्लाई की वजह से चांदी का भाव चढ़ता जा रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो चांदी में अगले 2 साल में 15 से 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि चांदी आने वाले 12 से 24 महीनों में 15 से 20 फीसदी तक का मुनाफा दे सकती है। ये रिपोर्ट वेल्थ एडवाइजरी कंपनी क्लाइंट एसोसिएट्स ने तैयार किया है। उनका कहना है कि चांदी अब सिर्फ गहनों या निवेश की पुरानी चीज नहीं रही, बल्कि अब इसका इस्तेमाल सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मोबाइल चिप्स और 5G जैसी नई तकनीक में भी हो रहा है।

2024 में भले ही कुल चांदी की मांग थोड़ी कम हुई हो, लेकिन इंडस्ट्रियल सेक्टर में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। लगातार चौथे साल इंडस्ट्री में चांदी की खपत का रिकॉर्ड टूटा है। लेकिन सप्लाई की रफ्तार इतनी नहीं है, जिससे बाजार में 149 मिलियन आउंस का घाटा बन गया है। ये कमी 2025 में भी बनी रह सकती है।

एक और खास बात ये है कि चांदी अभी भी सोने के मुकाबले सस्ती है। सोने और चांदी के दाम का रेशो अभी 90 के करीब है, जबकि इसका औसत 68 होना चाहिए। यानी, चांदी अभी अंडररेटेड है और इसमें आगे बढ़ने की अच्छी गुंजाइश है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें