Get App

Silver Price Surge: नए शिखर पर पहुंचा चांदी का भाव, जानिए क्या है इस रिकॉर्ड तेजी की वजह

Silver Price Surge: भारत में चांदी की कीमतें ₹1,04,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। जानिए इस तेजी की क्या वजह है और कीमतों में अभी कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 6:01 PM
Silver Price Surge: नए शिखर पर पहुंचा चांदी का भाव, जानिए क्या है इस रिकॉर्ड तेजी की वजह
चांदी के भाव में जोरदार तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका की कमजोर होती अर्थव्यवस्था और दुनिया में बढ़ते तनाव हैं।

Silver Price Surge: भारत में चांदी की कीमतें गुरुवार (5 जून) को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। स्पॉट मार्केट में चांदी ₹1,04,000 प्रति किलो पर बिक रही थी। इसकी वजह यह है कि ट्रेडर्स ने बाजार में ज्यादा दांव लगाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही, दुनिया में चल रही अनिश्चितता और मजबूत तकनीकी संकेतों ने चांदी की कीमत को ऊपर पहुंचा दिया।

ट्रेडिंग में जबरदस्त हलचल

बाजार में 17,560 लॉट की ट्रेडिंग हुई, जो बताता है कि लोग चांदी में बड़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि निवेशकों ने नई खरीद शुरू की है, जिससे कीमत और बढ़ गई।

हालांकि, भारत में जहां चांदी महंगी हो रही है, वहीं न्यूयॉर्क जैसे विदेशी बाजारों में इसकी कीमत थोड़ी गिरी। वहां चांदी 0.10% गिरकर $34.46 प्रति औंस पर ट्रेड हो रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें