भारत में करोड़ों लोग आज अपनी फाइनेंशियल आजादी के सफर पर निकल चुके हैं। इस सफर की सबसे पॉपुलर सवारी है Systematic Investment Plan (SIP)। हर महीने एक तय रकम निवेश करें, लंबा इंतजार करें, और बाकी का काम कंपाउंडिंग का जादू कर देगा। यही सीधा-सा फॉर्मूला सब मान चुके हैं।
