Get App

₹10000 की SIP के ₹2.6 करोड़ आपको नहीं पाएंगे अमीर, सिर्फ ₹32 लाख रह जाएगी वैल्यू; जानिए पूरा सच

₹10,000 की SIP से 30 साल में कागज पर ₹2.6 करोड़ बन सकते हैं, लेकिन महंगाई के असर से इसकी असली वैल्यू सिर्फ ₹32 लाख रह जाएगी। जानिए SIP के इस डार्क साइड के पीछे की पूरी सच्चाई और इससे बचने का तरीका।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 3:00 PM
₹10000 की SIP के ₹2.6 करोड़ आपको नहीं पाएंगे अमीर, सिर्फ ₹32 लाख रह जाएगी वैल्यू; जानिए पूरा सच
महंगाई सिर्फ आपके कॉर्पस की वैल्यू नहीं घटाती, बल्कि आपके खर्च बढ़ा देती है।

भारत में करोड़ों लोग आज अपनी फाइनेंशियल आजादी के सफर पर निकल चुके हैं। इस सफर की सबसे पॉपुलर सवारी है Systematic Investment Plan (SIP)। हर महीने एक तय रकम निवेश करें, लंबा इंतजार करें, और बाकी का काम कंपाउंडिंग का जादू कर देगा। यही सीधा-सा फॉर्मूला सब मान चुके हैं।

लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि 30 साल तक ₹10,000 महीने की SIP करने के बाद भी आप उतने 'अमीर' नहीं होंगे, जितना सोचते हैं... तो? यही वो SIP का 'डार्क साइड' है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग बात नहीं करते।

₹10,000 की SIP से कितना बनेगा कॉर्पस?

अब मान लीजिए आप ₹10,000 हर महीने 30 साल तक निवेश करते हैं और 12% का औसत सालाना रिटर्न मिलता है। तो कागज पर आपकी रकम बढ़कर करीब ₹2.6 करोड़ हो जाएगी। यह सुनने में बहुत बड़ी लगती है, लेकिन असली कहानी यहीं से शुरू होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें