Get App

SIPs vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करें या एकमुश्त पैसा लगाएं? जानिए किसमें ज्यादा फायदा

ज्यादातर लोगों के लिए एकमुश्त बड़ा अमाउंट म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करना मुमकिन नहीं होता है। लेकिन, वे हर महीने एक निश्चित अमाउंट लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोग सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 2:28 PM
SIPs vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करें या एकमुश्त पैसा लगाएं? जानिए किसमें ज्यादा फायदा
निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, इससे मिलने वाला रिटर्न उतना ज्यादा होगा।

म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि के निवेश के फायदों के बारे में अब लोग जान चुके हैं। लेकिन, एक सवाल अक्सर इनवेस्टर के मन में होता है- सिप और एकमुश्त निवेश में से किसमें ज्यादा फायदा है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सवाल सिर्फ ऐसे इनवेस्टर के मन में होता है जो दोनों तरीकों से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। ज्यादातर लोगों के लिए एकमुश्त बड़ा अमाउंट म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करना मुमकिन नहीं होता है। लेकिन, वे हर महीने एक निश्चित अमाउंट लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोग सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं।

निवेश की अवधि जितनी लंबी रिटर्न उतना ज्यादा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की इक्विटी स्कीम में SIP से या एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investment) दोनों ही तरह से निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। सिर्फ एक बात ध्यान में रखनी होगी कि निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, इससे मिलने वाला रिटर्न उतना ज्यादा होगा। इसकी वजह कंपाउंडिंग है। कई लोग इसे मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग कहते हैं। इससे आपका पैसा काफी तेजी से बढ़ता है। 10-15 साल में बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है।

हर महीने SIP में निवेश करने पर रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें