Get App

SIP Vs PPF: हर महीने 12000 रुपये निवेश पर SIP और PPF में से किसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा?

अगर कोई निवेशक बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहता है तो उसके लिए Public Provident Fund (PPF) सही रहेगा। यह फिक्स्ड इनकम इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसका मतलब है कि निवेश शुरू करने से पहले इनवेस्टर को पता होता है कि वह जितना पैसा इनवेस्ट कर रहा है, वह 15 साल बढ़कर कितना हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 6:30 PM
SIP Vs PPF: हर महीने 12000 रुपये निवेश पर SIP और PPF में से किसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा?
म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम इनवेस्टर्स के पैसे का निवेश कंपनियों के शेयरों में करती है।

लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड की सिप या पीपीएफ में निवेश किया जा सकता है। दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं। दोनों की अलग-अलग खासियतें हैं। सिप के जरिए आप म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ सरकार की स्कीम है, जिससे इसमें निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है। आइए यह जानते हैं कि आपके लिए किसमें निवेश करना सही होगा।

रिस्क नहीं लेने वालों के लिए पीपीएफ अट्रैक्टिव

अगर कोई निवेशक बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहता है तो उसके लिए Public Provident Fund (PPF) सही रहेगा। यह फिक्स्ड इनकम इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसका मतलब है कि निवेश शुरू करने से पहले इनवेस्टर को पता होता है कि वह जितना पैसा इनवेस्ट कर रहा है, वह 15 साल बढ़कर कितना हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चों के हायर एजुकेशन, शादी ब्याह या अपने रिटायरमेंट के लिए पीपीएफ में इनवेस्ट कर रहा है तो उसे पहले से पता होता है कि अकाउंट मैच्योर करने के बाद कुल कितने पैसे उसके हाथ में आएंगे।

म्यूचुअल फंड में निवेश में रिस्क जुड़ा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें