Get App

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुली, सुरक्षित निवेश के साथ इंटरेस्ट कमाने का मौका

Gold Bond Scheme 2023-2024 Series II : एसजीबी में कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश करना होगा। अधिकतम निवेश के लिए 4 किलोग्राम की सीमा तय है। इसका मतलब है कि कोई निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में 4 किलोग्राम सोने के मूल्य के बराबर बॉन्ड खरीद सकता है। निवेशक को सालाना 2.5 फीसदी इंटरेस्ट मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 6:10 PM
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुली, सुरक्षित निवेश के साथ इंटरेस्ट कमाने का मौका
SGB की एक बड़ी खासियत यह है कि इसे सॉवरेन गारंटी होती है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को सरकार की गांरटी मिलती है। इसीलिए इसे निवेश का बहुत सुरक्षित माध्यम माना जाता है।

Gold Bond Scheme 2023-2024 Series II : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम की नई किस्त निवेश के लिए खुल गई है। Gold Bond Scheme 2023-2024 Series II में आप 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। इस किस्त में सोने की कीमत प्रति ग्राम 5,923 तय की गई है। डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर इनवेस्टर को प्रति ग्राम 50 रुपये डिस्काउंट मिलेगा। गोल्ड में निवेश में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिजिकल गोल्ड में निवेश करने के मुकाबले एसजीबी में इनवेस्ट करना समझदारी है। सरकार की तरफ से RBI इनवेस्टर्स के लिए SGB स्कीम पेश करता है।

न्यूनतम 1 ग्राम निवेश करना होगा

एसजीबी में कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश करना होगा। अधिकतम निवेश के लिए 4 किलोग्राम की सीमा तय है। इसका मतलब है कि कोई निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में 4 किलोग्राम सोने के मूल्य के बराबर बॉन्ड खरीद सकता है। निवेशक को सालाना 2.5 फीसदी इंटरेस्ट मिलता है। इसका पेमेंट छमाही आधार पर किया जाता है। ये बॉन्ड्स डीमैट अकाउंट में रखे जा सकते हैं। रिडेमप्शन के वक्त निवेशक को गोल्ड की तब की कीमत के बराबर पैसे वापस कर दिए जाते हैं। SGB स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट होते हैं। एसजीबी 8 साल में मैच्योर होते हैं। लेकिन, निवेश के पांच साल बाद निवेशक को अपने पैसे निकालने की इजाजत होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें