Get App

SBI की ये योजना बनाएगी लखपति, बस हर महीने जमा करें 561 रुपये, बैंक ने शुरू की नई स्कीम

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘हर घर लाखपति’ नाम की नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद लोगों को छोटी-छोटी मंथली सेविंग के माध्यम से 1 लाख रुपये या उससे अधिक अमाउंट का फंड खड़ा करने में मदद करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:43 AM
SBI की ये योजना बनाएगी लखपति, बस हर महीने जमा करें 561 रुपये, बैंक ने शुरू की नई स्कीम
SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ‘हर घर लाखपति’ नाम की नई रिकरिंग डिपॉजिट योजना शुरू की है।

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘हर घर लाखपति’ नाम की नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद लोगों को छोटी-छोटी मंथली सेविंग के माध्यम से 1 लाख रुपये या उससे अधिक अमाउंट का फंड खड़ा करने में मदद करना है। यह योजना उन व्यक्तियों के लिए बनाई गई है जो अपनी सैलरी से हर महीने कुछ पैसा नियमित बचाते हैं। नियमित मंथली सेविंग को तय इंटरेस्ट और समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। यहां जानें SBI की लखपति योजना आपको लखपति बनाने में कैसे मदद करेगी।

SBI हर घर लखपति योजना के फायदे

इस योजना के तहत ग्राहक 3 से 10 साल के लिए फ्लेक्सिबल टाइम पीरियड के लिए मंथली सेविंग कर सकते हैं। 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी SBI की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें खास बात है कि वह स्वयं अपना साइन करना जानते हों। जो बच्चे हस्ताक्षर नहीं कर सकते, उनके लिए अकाउंट माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है।

SBI की नई योजना कैसे करती है काम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें