SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘हर घर लाखपति’ नाम की नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद लोगों को छोटी-छोटी मंथली सेविंग के माध्यम से 1 लाख रुपये या उससे अधिक अमाउंट का फंड खड़ा करने में मदद करना है। यह योजना उन व्यक्तियों के लिए बनाई गई है जो अपनी सैलरी से हर महीने कुछ पैसा नियमित बचाते हैं। नियमित मंथली सेविंग को तय इंटरेस्ट और समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। यहां जानें SBI की लखपति योजना आपको लखपति बनाने में कैसे मदद करेगी।
