Get App

मार्केट में लगातार गिरावट की वजह से क्या आपको अपना SIP बंद कर देना चाहिए?

जनवरी में म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में निवेश बढ़ा है। लेकिन, नए सिप के मुकाबले बंद होने वाले सिप की संख्या ज्यादा है। इससे कई इनवेस्टर्स चिंतित हो गए हैं। मार्केट में लगातार गिरावट की वजह से वे अपने सिप को बंद करने के बारे में सोच रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 5:51 PM
मार्केट में लगातार गिरावट की वजह से क्या आपको अपना SIP बंद कर देना चाहिए?
जनवरी में सिप के जरिए 26,400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। लेकिन, सिप के नए रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 5.14 लाख से ज्यादा सिप बंद हो गए।

म्यूचुअल फंड की स्कीमों में जनवरी में अच्छा निवेश आया। इससे कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 67.25 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। मिडकैप फंड स्कीमों में 5,148 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि स्मॉलकैप फंडों में 5,721 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पता चलता है कि निवेशकों का भरोसा इन दोनों कैटेगरी के फंडों पर बना हुआ है। लेकिन, चिंता की एक वजह भी दिखी। नए सिप रजिस्ट्रेशन के मुकाबले पुराने सिप के डिसकंटिन्यू होने के मामले ज्यादा देखने को मिले। क्या यह वाकई चिंता की बात है?

म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का आसान तरीका

SIP म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का एक आसान तरीका है। इसमें निवेशक एक फिस्क्ड अमाउंट हर महीने, हर हफ्ते या हर तिमाही निवेश करता है। चूंकि इससे रिटेल इनवेस्टर को छोटे अमाउंट का निवेश करने की सुविधा मिल जाती है, जिससे इसमें ज्यादा लोग दिलचस्पी दिखाते हैं। सिप निवेशकों को लंबी अवधि में बड़ा वेल्थ बनाने का मौका देता है। जनवरी में सिप के जरिए 26,400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। लेकिन, सिप के नए रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 5.14 लाख से ज्यादा सिप बंद हो गए।

कई वजह से इनवेस्टर्स बंद करते हैं अपना सिप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें