Get App

शनिवार 28 सितंबर को खुला रहेगा NSE, जानिए क्यों छुट्टी के दिन खुलेगा शेयर बाजार

Stock Market Trading on Saturday: कल शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजर खुलेगा। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का सेशन भी होगा। यहां जानें कल क्यों खुलेगा शेयर बाजार? अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कल आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 4:00 PM
शनिवार 28 सितंबर को खुला रहेगा NSE, जानिए क्यों छुट्टी के दिन खुलेगा शेयर बाजार
Stock Market Trading on Saturday: कल शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजर खुलेगा।

Stock Market Trading on Saturday: कल शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजर खुलेगा। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का सेशन भी होगा। यहां जानें कल क्यों खुलेगा शेयर बाजार? अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कल आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं? शेयर खरीद-बेच सकते हैं? आपको बता दें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 28 सितंबर 2024 को एक मॉक ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया है।

कल शनिवार 28 सितंबर को क्यों खुला रहेगा शेयर बाजार

NSE में कल कैपिटल मार्केट और F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) सेगमेंट की ट्रेडिंग होगी। यह ट्रेडिंग NSE की डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी। ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि किसी आपातकालीन स्थिति में भी एक्सचेंज की सर्विस सुचारू रूप से चल सकें। इस दौरान दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एक्सचेंज का इमरजेंसी चेकिंग भी किया जाएगा। इसके अलावा 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक लाइव ट्रेडिंग भी डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी। ताकि किसी संकट के दौरान सिस्टम की तैयारी का आकलन हो सके।

आखिर क्या होगा कल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें