स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी से निफ्टी और सेंसेक्स जैसे प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। साथ ही शेयरों की वैल्यूएशन काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई निवेशक इनवेस्ट करने से डर रहे हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर्स का भी कहना है कि कुछ स्टॉक्स बहुत महंगे हो गए हैं। इसलिए फिलहाल रिस्क मैनेजमेंट पर फोकस बनाए रखना जरूरी है। अभी निवेश करने के लिए एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स अट्रैक्टिव लगते हैं। आइए पहले जानते हैं एग्रेसिव हाइब्रिड फंड क्या है और इसमें निवेश करना क्यों समझदारी है।