Income Tax Regime Change: एक वित्त वर्ष बीत चुका है और अब आईटीआर फाइल करने की कसरत शुरू हो रही है। सेक्शन 115BAC के तहत नया टैक्स सिस्टम आने के बाद अब टैक्सपेयर्स के सामने अब दो विकल्प रहते हैं- न्यू टैक्स रिजीम और ओल्ड टैक्स रिजीम। इसमें ओल्ड टैक्स रिजीम में डिडक्शंस और एग्जेम्प्शंस मिलते हैं तो नए रिजीम में डिडक्शंस नहीं हैं लेकिन टैक्स का रेट कम है। दोनों में कौन-सा टैक्स सिस्टम टैक्सपेयर्स के लिए बेहतर हैं, इसकी तो चर्चा होती ही है, लेकिन एक चर्चा यह भी होती है कि क्या आईटीआर फॉर्म भरते समय टैक्स रिजीम बदल सकते हैं?