Get App

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से होते हैं 5 बड़े फायदे, आपको नहीं होगी जानकारी

Income Tax Return: भले ही आपकी इनकम टैक्स की सीमा में न आती हो, फिर भी ITR फाइल करने के कई फायदे हैं। यह सिर्फ टैक्स चुकाने का जरिया नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट है, जो लोन, निवेश, वीजा और अन्य कई मामलों में मददगार साबित होते हैं। टैक्सपेयर्स को 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 11:11 AM
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से होते हैं 5 बड़े फायदे, आपको नहीं होगी जानकारी
Income Tax Return: भले ही आपकी इनकम टैक्स की सीमा में न आती हो, फिर भी ITR फाइल करने के कई फायदे हैं।

Income Tax Return: भले ही आपकी इनकम टैक्स की सीमा में न आती हो, फिर भी ITR फाइल करने के कई फायदे हैं। यह सिर्फ टैक्स चुकाने का जरिया नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट है, जो लोन, निवेश, वीजा और अन्य कई मामलों में मददगार साबित होते हैं। टैक्सपेयर्स को 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनकी इतनी इनकम नहीं कि वह रिटर्न फाइल करें। लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर आपकी इनकम इनकम टैक्स की बताई लिमिट से कम है तो भी आप रिटर्न फाइल करें। भले ही इनकम इस सीमा से कम हो, तब भी ITR फाइल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि हर व्यक्ति को ITR जरूर फाइल करना चाहिए क्योंकि इसके कई फायदे हैं। आइए जानते हैं क्यों।

1. टैक्स रिफंड पाने के लिए

अगर आपकी इनकम से पहले ही TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) काट लिया गया है, तो ITR फाइल करके आप यह पैसा वापस पा सकते हैं। यह TDS आपकी सैलरी, कमीशन, ब्याज या फीस पर कट सकता है। कई बार व्यक्ति की इनकम पर जरूरत से ज्यादा TDS काट लिया जाता है। इसे वापस पाने का एकमात्र तरीका ITR फाइल करना है। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपका पैसा सरकार के पास ही फंसा रह जाएगा।

2. फ्यूचर में होने वाले नुकसान को एडजस्ट करने के लिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें