Income Tax Return: भले ही आपकी इनकम टैक्स की सीमा में न आती हो, फिर भी ITR फाइल करने के कई फायदे हैं। यह सिर्फ टैक्स चुकाने का जरिया नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट है, जो लोन, निवेश, वीजा और अन्य कई मामलों में मददगार साबित होते हैं। टैक्सपेयर्स को 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनकी इतनी इनकम नहीं कि वह रिटर्न फाइल करें। लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर आपकी इनकम इनकम टैक्स की बताई लिमिट से कम है तो भी आप रिटर्न फाइल करें। भले ही इनकम इस सीमा से कम हो, तब भी ITR फाइल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि हर व्यक्ति को ITR जरूर फाइल करना चाहिए क्योंकि इसके कई फायदे हैं। आइए जानते हैं क्यों।