Income Tax Return Filing AY 2025-26: असेसमेंट ईयर 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 29 अप्रैल को ITR-1 और ITR-4 फॉर्म को नोटिफाई किया था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है, ताकि 31 जुलाई की डेडलाइन को आगे बढ़ाने की जरूरत न पड़े। बता दें कि जिन आईटीआर के लिए ऑडिट की जरूरत नहीं होती है, उनके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है।