पूंजी बाजार नियामक सेबी (Capital markets regulator SEBI) ने मंगलवार को कहा कि उसने रॉयल ट्विंकल स्टार क्लब (Royal Twinkle Star Club) और साइट्रस चेक इन (Citrus Check Inns) की 46 संपत्तियों की नीलामी 97 करोड़ रुपये से अधिक के रिजर्व्ड प्राइस पर करने के लिए 6 अप्रैल की तारीख तय की है। SEBI का यह कदम कंपनियों द्वारा जुटाए गए हजारों करोड़ रुपये के धन की वसूली के लिए सेबी के प्रयासों का हिस्सा है।