बजट से उम्मीदें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। बजट में, मौजूदा टैक्स सिस्टम में काफी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। सरकार नई टैक्स रिजीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है, लिहाजा इनकम ढांचे में संभावित बदलाव को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। मिसाल के तौर पर सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब (30%) को लेकर बदलाव की सबसे ज्यादा चर्चा है। यह टैक्स स्लैब 15 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम वालों पर लागू है।