Get App

दिवाली पर कार लेने का है प्लान! ये 7 बैंक दे रहे हैं बेस्ट ऑफर, चेक करें ऑफर्स

Car Loan Interest Rate: भारतीय त्योहारी सीजन में कार या घर खरीदना शुभ मानते हैं। इसका एक कारण ये भी है कि बैंक कार लोन और इंटरेस्ट पर छूट ऑफर करते हैं। इस साल भी देश के प्रमुख 18 बैंकों ने कार लोन पर आकर्षक ब्याज दरों और एक्स्ट्रा फायदों का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 5:44 PM
दिवाली पर कार लेने का है प्लान! ये 7 बैंक दे रहे हैं बेस्ट ऑफर, चेक करें ऑफर्स
Car Loan Interest Rate: भारतीय त्योहारी सीजन में कार या घर खरीदना शुभ मानते हैं।

Car Loan Interest Rate: भारतीय त्योहारी सीजन में कार या घर खरीदना शुभ मानते हैं। इसका एक कारण ये भी है कि बैंक कार लोन और इंटरेस्ट पर छूट ऑफर करते हैं। इस साल भी देश के प्रमुख 18 बैंकों ने कार लोन पर आकर्षक ब्याज दरों और एक्स्ट्रा फायदों का ऐलान किया है। कार लोन में जीरो प्रोसेसिंग फीस, कैशबैक ऑफर और कम डॉक्युमेंटेशन चार्ज जैसी सुविधाएं शामिल हैं। आइए जानें कि इस त्योहारी सीजन में कौन-कौन से बैंक किन-किन आकर्षक ब्याज दरों पर कार लोन की ऑफर कर रहे हैं और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।

कार लोन ब्याज दरें

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): SBI ने कार लोन पर ब्याज दर 8.85% सालाना से शुरू की है। त्योहारी सीजन में बैंक प्रोसेसिंग फीस में छूट या इसे माफ करने का विकल्प दे रहा है, जिससे कार खरीदारों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प बन जाता है। इसके अलावा, SBI लंबी अवधि के प्रीपेमेंट की सुविधा भी देता है। साथ ही प्रीपेमेंट पर कोई पेनल्टी नहीं है।

2. एचडीएफसी बैंक: HDFC बैंक 8.65% सालाना की दर से कार लोन ऑफर कर रहा है। बैंक की प्रोसेसिंग फीस शून्य या न्यूनतम होती है और त्योहारों के दौरान यह डॉक्युमेंटेशन शुल्क पर छूट भी देता है, जिससे लोन लेने वाले अपनी नई गाड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें