UAE Golden Visa: दुबई में रहने के लिए 23 लाख रुपये में गोल्डन वीजा नहीं मिल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने साफ कहा है कि 1,00,000 दिरहम यानी 23.30 लाख रुपये में भारतीय या बांग्लादेशी नागरिकों को कोई आजीवन गोल्डन वीजा नहीं दिया जा रहा है। यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि एक प्राइवेट कंपनी रयाद ग्रुप के जरिए नामांकन के आधार पर यूएई गोल्डन वीजा दिया जा रहा है। यूएई सरकार ने इन दावों को गलत बताया है और कहा है कि गोल्डन वीजा सिर्फ आधिकारिक सरकारी प्लेटफॉर्म से ही दिया जाता है।