Get App

UAE Golden Visa: सिर्फ 23 लाख में दुबई के गोल्डन वीजा का सपना टूटा! UAE सरकार ने कहा कुछ नहीं है ऐसा

UAE Golden Visa: दुबई में रहने के लिए 23 लाख रुपये में गोल्डन वीजा नहीं मिल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने साफ कहा है कि 1,00,000 दिरहम यानी 23.30 लाख रुपये में भारतीय या बांग्लादेशी नागरिकों को कोई आजीवन गोल्डन वीजा नहीं दिया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 11:35 AM
UAE Golden Visa: सिर्फ 23 लाख में दुबई के गोल्डन वीजा का सपना टूटा! UAE सरकार ने कहा कुछ नहीं है ऐसा
UAE Golden Visa: दुबई में रहने के लिए 23 लाख रुपये में गोल्डन वीजा नहीं मिल रहा है।

UAE Golden Visa: दुबई में रहने के लिए 23 लाख रुपये में गोल्डन वीजा नहीं मिल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने साफ कहा है कि 1,00,000 दिरहम यानी 23.30 लाख रुपये में भारतीय या बांग्लादेशी नागरिकों को कोई आजीवन गोल्डन वीजा नहीं दिया जा रहा है। यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि एक प्राइवेट कंपनी रयाद ग्रुप के जरिए नामांकन के आधार पर यूएई गोल्डन वीजा दिया जा रहा है। यूएई सरकार ने इन दावों को गलत बताया है और कहा है कि गोल्डन वीजा सिर्फ आधिकारिक सरकारी प्लेटफॉर्म से ही दिया जाता है।

सरकार ने दी कड़ी चेतावनी

इस मामले में यूएई की सरकारी संस्था फेडरल अथॉरिटी फॉर आईडेंटिटी, सिटीजनशीप, कस्टम और पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) ने तुरंत इंटरफेयर किया। इन दावों को पूरी तरह गलत और बिना कानूनी आधार के बताया। ICP ने कहा कि गोल्डन वीजा के लिए साफ नियम, केटेगरी और प्रोसेस तय किय गए हैं। कोई भी प्राइवेट कंपनी, देश के अंदर या बाहर इन्हें प्रोसेस करने या देने की गारंटी नहीं दे सकती।

कंपनी ने माना गलती, बंद की सर्विस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें