Get App

Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकेंगे आधार डिटेल्स, OTP से होगा सारा काम; UIDAI कर रहा बड़ा बदलाव

Aadhaar Update: UIDAI जल्द आधार डिटेल्स को घर बैठे OTP से अपडेट करने की सुविधा शुरू करेगा। इससे नाम, पता, जन्मतिथि जैसे बदलाव ऑनलाइन किए जा सकेंगे। जानिए क्या है UIDAI का पूरा प्लान।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 6:33 PM
Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकेंगे आधार डिटेल्स, OTP से होगा सारा काम; UIDAI कर रहा बड़ा बदलाव
UIDAI एक मॉडर्न मोबाइल ऐप बना रहा है, जिसके जरिए यह पूरी प्रोसेस और आसान हो जाएगी।

Aadhaar Update: अगर आपने कभी नाम, पता या जन्मतिथि बदलवाने के लिए आधार सेंटर के चक्कर काटे हैं, तो अब राहत की खबर है। UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्द ही आधार कार्ड की डेमोग्राफिक डिटेल्स को घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा देने जा रहा है। इसका मतलब है कि नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल ऑनलाइन अपडेट हो जाएंगी। खास बात ये कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ OTP से सब कुछ हो जाएगा।

नवंबर 2025 तक लागू हो सकती है सुविधा

CNBC आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, UIDAI इस सुविधा को नवंबर 2025 तक लागू कर सकता है। इसके तहत आधार धारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से खुद को वेरीफाई करेंगे, और फिर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या जन्म प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे।

इसका मतलब ये है कि अब छोटी-छोटी डेमोग्राफिक जानकारी बदलवाने के लिए आपको न तो लंबी लाइन में लगने की जरूरत है, न ही सेंटर जाकर घंटों इंतजार करने की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें