Get App

UPI Transaction Limit: यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़कर 1,000 रुपये हुई

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 9 अक्टूबर को यूपीआई यूजर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए। अब यूपीआई लाइट के यूजर्स 1000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। पहले यह लिमिट 500 रुपये थी। इसके साथ ही यूपीआई लाइट की वॉलेट की लिमिट भी बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 1:01 PM
UPI Transaction Limit: यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़कर 1,000 रुपये हुई
यूपीआई 123पे की ट्रांजेक्शन लिमिट भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 9 अक्टूबर को अच्छी खबर आई। अब यूपीआई लाइट की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़कर 1,000 रुपये हो गई है। पहले यह लिमिट 500 रुपये थी। साथ ही यूपीआई लाइट वॉलेट लिमिट भी बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है। पहले यह लिमिट 2,000 रुपये थी। यूपीआई 123पे की ट्रांजेक्शन लिमिट भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।

यूपीआई से जुड़े कई बड़े ऐलान

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 9 अक्टूबर को मॉनेटरी पॉलिसी की। इसमें उन्होंने यूपीआई से जुड़े कई अहम बदलाव किए। इसका मकसद यूपीआई ग्राहकों के लिए पेमेंट को आसान बनाना है। दास ने कहा कि यूपीआई के इस्तेमाल का दायरा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं। वैल्यू के हिसाब से यूपीआई ट्रांजेक्शन लगातार पांचवें महीने 20 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा।

क्या है यूपीआई लाइट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें