Get App

कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिये कारण

Vande Bharat Train Katra to Srinagar: अब कश्मीर जाना पहले से कहीं ज्यादा आसान और रोमांचक हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है। यह ट्रेन देश की आधुनिक रेल परियोजनाओं में एक मील का पत्थर मानी जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 9:37 PM
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिये कारण
Katra to Srinagar: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है।

Vande Bharat Train Katra to Srinagar: अब कश्मीर जाना पहले से कहीं ज्यादा आसान और रोमांचक हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है। यह ट्रेन देश की आधुनिक रेल परियोजनाओं में एक मील का पत्थर मानी जा रही है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि जल्द इस ट्रेन में सफर करके कश्मीर की वादियों का मजा लेंगे, तो आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा।

जून-जुलाई तक सीटें फुल

इस नई वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। जानकारी के मुताबिक, 26 जून तक इस ट्रेन में कोई भी सीट खाली नहीं है। इतना ही नहीं श्रीनगर से कटरा की दोनों दिशाओं की वंदे भारत ट्रेनों में भी इसी तारीख तक सभी टिकट बुक हो चुके हैं।

अगर आप जून में सफर का सोच रहे हैं, तो सिर्फ 27 और 28 जून को कुछ सीटें उपलब्ध हैं। जुलाई में भी केवल 2 और 3 जुलाई को ही थोड़ी बहुत टिकटें खाली हैं। इसके बाद 23 जुलाई तक लगभग हर दिन ट्रेन फुल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें